पटना / मेट्रो में अब 25 की जगह 24 स्टेशन ही होंगे, बेली रोड पर बदला एलाइनमेंट, लागत 1700 करोड़ रु. कम निर्माण की लगात भी 1700 करोड़ कम हुई फाइनल डीपीआर तैयार, 15 दिनों में केंद्र सरकार काे भेजा जाएगा बेली रोड के समानांतर चलेगी मेट्रो, पहले नीचे से गुजरती ललित भवन से इनकम टैक्स तक अब 3 नहीं दो स्टेशन लोहिया पथ चक्र के कारण बदला एलाइनमेंट पटना. राइट्स ने पटना मेट्रो का संशोधित डीपीआर नगर विकास विभाग को सौंप दिया है। मेट्रो की लागत करीब 1700 करोड़ रुपए कम हो गई। लागत में कमी एक अंडरग्राउंड स्टेशन कम होने से आई है। ललित भवन से इनकम टैक्स के बीच पहले तीन स्टेशन प्रस्तावित थे, अब दो होंगे। इससे लागत 19,586 करोड़ से घटकर 17,888 करोड़ हो गई। लंबाई में बदलाव नहीं हुआ है। पटना मेट्रो में दो कॉरिडोर होंगे। बेली रोड पर बन रहे लोहिया पथ चक्र में प्रस्तावित अंडरपास के कारण ललित भवन से इनकम टैक्स के बीच एलाइनमेंट बदला है। पटना जंक्शन मेट्रो का इंटरचेंज जंक्शन होगा। पटना जंक्शन पर एक स्टेशन अंडरग्राउंड और दूसरा एलीवेटेड होगा। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की ट्रेनों के ल...
Comments
Post a Comment