Skip to main content

Metro Rail Route Map Feasibility Study and DPR for Metro Rail system in Patna City

Metro News

बिहार कैबिनेट : पटना मेट्रो रेल परियोजना के लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को मंजूरी

Representational Image
Representational Image


पटना : बिहार मंत्रिपरिषद ने पटना मेट्रो रेल परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) को मंजूरी प्रदान कर दी है. उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद ने पीएमआरसीएल नामक एसपीवी के गठन तथा उसके लिये 2000 करोड़ रुपये की प्राधिकृत पूंजी की मंजूरी दे दी है. संजय कुमार ने बताया कि इस एसपीवी के अध्यक्ष नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव होंगे तथा इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में वित्त, पथ, परिवहन और ऊर्जा विभागों के प्रतिनिधि सदस्य होंगे. इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा एमडी का मनोनयन किया जायेगा. राईट्स :आरआईटीईएस: ने नगर विकास एवं आवास विभाग को गत 20 सितंबर को पटना मेट्रो रेल से संबंधित डीपीआर सौंप दिया जिसे मंजूरी के लिए मंत्रिपरिषद के समक्ष पेश किया जाना है जिसके बाद उसे केंद्र सरकार को भेजा जायेगा. संजय कुमार ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने पटना शहर के गर्दनीबाग मुहल्ला में पांच एकड़ के भूखंड में 84.49 करोड़ रुपये की लागत पर ‘‘बापू टावर' के निर्माण कार्य से जुड़ी योजना को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है. उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद ने बिहार राज्य चीनी निगम लिमिटेड की 15 इकाइयों यथा बनमंखी, गोरौल, वारिसलीगंज, समस्तीपुर, न्यू सावन, हथुआ, गुरारू, लोहट, सीवान, लौरिया, सुगौली, बिहटा, मोतीपुर, रैयाम एवं सकरी के कर्मियों का बकाये वेतनादि मद में भुगतान करने के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से 127.53 करोड़ रुपये अग्रिम की स्वीकृति दी है. उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों को आपराधिक, प्राकृतिक आपदा या हिंसात्मक घटना या दुर्घटना से हुई मृत्यु की स्थिति में देय पांच लाख रुपये अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति जिला पदाधिकारी के स्तर से करने की स्वीकृति प्रदान की है.


Source -  Digital Bihar desk

Comments

Popular posts from this blog

Metro News

Proposed Metro Corridors of Patna

Proposed Metro Corridors of Patna PROPOSED METRO CORRIDORS LENGTH (K.M.) PHASE – I CORRIDOR-IA  East-West Metro Corridor Danapur-Mithapur/Bypass Chow Via Patna Railway Station 14.50 CORRIDOR-IB  Digha Link Metro Corridor Digha Ghat-High Court/Vikas Bhawan 5.50 CORRIDOR-II  North-South Metro Corridor Patna-Railway Station-ISBT Via Gandhi Maidan-PMCH-Rajendra Nagar Railway Station-Kumhrar-Zero Mile 16.00 PHASE-II CORRIDOR-III  Mithapur/Bypass Chowk-Didarganj 13.00 PHASE-III CORRIDOR-IV  Mithapur/Bypass Chowk-Phoolwari Sharif/AIIMS

Metro News

पटना / मेट्रो में अब 25 की जगह 24 स्टेशन ही होंगे, बेली रोड पर बदला एलाइनमेंट, लागत 1700 करोड़ रु. कम निर्माण की लगात भी 1700 करोड़ कम हुई फाइनल डीपीआर तैयार, 15 दिनों में केंद्र सरकार काे भेजा जाएगा बेली रोड के समानांतर चलेगी मेट्रो, पहले नीचे से गुजरती  ललित भवन से इनकम टैक्स तक अब 3 नहीं दो स्टेशन लोहिया पथ चक्र के कारण बदला एलाइनमेंट पटना.  राइट्स ने पटना मेट्रो का संशोधित डीपीआर नगर विकास विभाग को सौंप दिया है। मेट्रो की लागत करीब 1700 करोड़ रुपए कम हो गई। लागत में कमी एक अंडरग्राउंड स्टेशन कम होने से आई है। ललित भवन से इनकम टैक्स के बीच पहले तीन स्टेशन प्रस्तावित थे, अब दो होंगे। इससे लागत 19,586 करोड़ से घटकर 17,888 करोड़ हो गई। लंबाई में बदलाव नहीं हुआ है। पटना मेट्रो में दो कॉरिडोर होंगे। बेली रोड पर बन रहे लोहिया पथ चक्र में प्रस्तावित अंडरपास के कारण ललित भवन से इनकम टैक्स के बीच एलाइनमेंट बदला है। पटना जंक्शन मेट्रो का इंटरचेंज जंक्शन होगा। पटना जंक्शन पर एक स्टेशन अंडरग्राउंड और दूसरा एलीवेटेड होगा। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की ट्रेनों के लिए मीठापुर के पास ए